अन्ना हजारे ने लिखा सीएम केजरीवाल को पत्र, कहा आपके कथनी करनी में फर्क

अन्ना हजारे ने कहा कि आपकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है, आपकी सरकार ने लोगों के जीवन को बर्बाद करनेवाली और महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है।

 
anna
इन दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अच्छे दिन नहीं चल रहे। अभी हाल ही में मनीष सिसोदिया के घर CBI छापे के बाद अब शराब नीति  घोटालों में उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का पत्र आया है। बता दें इस पत्र में अन्ना हजारे ने शराब नीति को लेकर केजरीवाल की फटकार लगाई है। अन्ना हजारे ने कहा कि आपकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है, आपकी सरकार ने लोगों के जीवन को बर्बाद करनेवाली और महिलाओं को प्रभावित करने वाली शराब नीति बनाई है।

आंदोलन के दौरान बनाए लक्ष्य से भटक रहे केजरीवाल

anna

अन्ना हजारे ने आगे अपने पत्र में लिखा कि आज से जब 10 साल पहले 18 सितंबर 2012 को दिल्ली में मीटिंग हुई थी, उस वक्त आपने (केजरीवाल) राजनीतिक रास्ता अपनाने की बात रखी थी। लेकिन यह भूल गए कि राजनीतिक पार्टी बनाना यह हमारे आंदोलन का उद्देश्य नहीं था, उस वक्त हमारी टीम के प्रति जनता के मन में विश्वास पैदा हुआ था। इसलिए उस वक्त मेरी सोच थी कि टीम अन्ना देशभर में घूमकर लोकशिक्षण, लोकजागृति का काम करना जरूरी था। लेकिन आपने इस दिशा में नहीं किया।

news

AAP भी दूसरी पार्टियों की तरह चलने लगी क्यों?

अन्ना ने यह भी कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की हो, सरकार को जनहित मे काम करने पर मजबूर करने के लिए एक प्रेशर ग्रुप का होना जरूरी था जिसमे समान विचारधारा के लोग जुड़े। लेकिन अगर ऐसा होता, तो देश में अलग स्थिति होती और इसका लाभ गरीबों को भी मिलता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आपने मनीष सुसोदिया और अपने अन्य साथियों ने मिलकर पार्टी बनाई।
 एक ऐतिहासिक आंदोलन को नुकसान करके जो पार्टी बनी, और उससे भी दुख की बात यह है ये पार्टी भी बाकी के पार्टी जैसे ही चलने लगी 
सिसोदिया के दिजोरी