September New Rules 2022 : 1 सितम्बर से बदल जाएंगे ये नियम, LPG सिलेंडर सहित ये चीजें हो सकती हैं महंगी

नए महीने की शुरुआत से पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े काम को निपटाना होगा। ऐसे ही और कई बदलाव हैं जो इस माह सितंबर से होने वाले हैं। तो आप भी जान ले आपका कौन सा कार्य जरूरी है जिसके बिना आपका कार्य रुक सकता है।

 
news
सितंबर (September) माह की शुरुआत होने वाली है, हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं। चाहे बैंकिंग (Banking) के नियम में बदलाव होंगे, रसोई गैस (LPG) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है और इसके साथ ही किसानों को भी नए महीने की शुरुआत से पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े काम को निपटाना होगा। ऐसे ही और कई बदलाव हैं जो इस माह सितंबर से होने वाले हैं। तो आप भी जान ले आपका कौन सा कार्य जरूरी है जिसके बिना आपका कार्य रुक सकता है।

PNB KYC Updates

गौरतलब है कि अभी हाल ही में पीएनबी ने एक ट्वीट के जरिए अपने ग्रहकों हो KYC की सूचना दी थी। बता दें पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से लंबे समय से केवाईसी (Know Your Customers) अपडेट करने को कह रहा है। लेकिन अब KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त रख दी गई है। बैंक ने ट्वीट कर सभी ग्राहकों को KYC अपडेट करना जरूरी बताया है। 
बैंक के अब सख्त कदम उठाते हुए यह कहा है कि यदि आपके खाते का 31 मार्च 2022 तक KYC का अपडेशन नहीं हुआ है, तो इसे 31 अगस्त 2022  तक पूरा करा लें, नहीं  तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख या पहले सप्ताह में ही पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में जरूर इस बार भी रसोई गैस की कीमतों में फेरबदल दिखाई देगा। इसलिए अगर आप पैसा बचाने चाहते हैं आज ही अपना LPG सिलेंडर बुक करा लें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को e-KYC कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 रखी गई है।अगर किसान है तो 31 अगस्त तक ये काम नहीं पूरा करते तो अगली किस्त अटक सकती है।

बढ़ जाएंगे टोल टैक्स

दिल्ली आने जाने वाले रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स भी बढ़ रहा है। नई बढ़ोतरी के अनुसार, कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है। प्रति किलोमीटर पर 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए टोल टैक्स को 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. बस या ट्रक के लिए टोल की दर को 7.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में इजाफा 2021 में हुआ था.

इंश्योरेंस एजेंटों का कमीशन कम हुआ

IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव किया है। अब नए नियम अनुसार इंश्योरेंस एजेंट को 30 से 35% की बजाय 20% ही कमिशन मिलेगा।

ऑडी कार की कीमतें बढ़ी

सितंबर के महीने में ऑडी कार महंगी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑडी कार की कीमतों में 2.5 % का इजाफा होने वाला है। नई कीमतें 20 सितंबर से लागू होंगी।

गाजियाबाद में बढ़ेगा सर्किल रेट

अगर आप गाजियाबाद में प्रॉपर्टी टैक्स एक सितंबर से बढ़ जाएगा। बता दें गाजियाबाद में सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है।