गार्ड ने ही चुराए थे Axis Bank से 4 करोड़ रूपए‚ गिरफ्तार
Axis Bank 4 Crore Theft Case: तीन दिन पहले एक्सिस बैंक से चोरी किए गए करीब 4 करोड़ रूपए के कैश का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुनील कुमार को मनीमाजरा से गिरफ्तार किया गया है। प पुलिस के अनुसार सुनील कुमार ने ही एक्सिस बैंक से 4 करोड़ रुपये चुराए थे। ये चंडीगढ़ में अब तक की सबसे चोरी का मामला है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी सुनील कुमार को मनीमाजरा से गिरफ्तार किया गया है। वह एक्सिस बैंक में गार्ड था। वह पिछले 4 साल से इस बैंक में काम कर रहा था।
बता दें कि बीते रविवार देर रात बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने नाइट ड्यूटी के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया था। एक्सिस बैंक में एक ट्रंक में पड़े कैश को सिक्योरिटी गार्ड चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने रविवार देर रात करीब 2.50 बजे कटर से पहले कैश ट्रंक को काटा। उसके बाद उसमें से पूरा कैश लेकर फरार हो गया। ट्रंक में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये थे।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से लगभग 3.14 लाख रुपये बरामद किए गए है। आरोपी ने बाकी की रकम कहीं और छिपा दी है जिसकी तलाश की जा रही है। इस बीच, बैंक की लापरवाही भी सामने आई है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी को सोशल मीडिया की मदद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ये भी बताया कि उसने लगभग 70 से 80 हजार रुपये खर्च कर दिए है। हैरानी की बात है कि वह पैसे के बैग के साथ मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ से आसानी से निकल गया लेकिन किसी ने उसे रोका तक नही।