गुरू रविदास ने दिया समानता, सद्भावना व करूणा का संदेश : डा.बनवारी लाल

 

रेवाड़ी
हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने सदियों पहले समानता, मानवता, सद्भावना व करूणा पर जो संदेश दिया वह हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। डा.बनवारी लाल बुधवार को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 645वीं जयंती पर लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जयदीप कुमार ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल सहित विशिष्टï अतिथि हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी.कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मा.हुकम चंद व नगरपरिषद चेयरपर्सन पूनम यादव का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा.बनवारी लाल ने संत शिरोमणि संत रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
 

संत रविदास ने दी समाज को नई दिशा :
जिलास्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम में दिए अपने संदेश में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि गुरू रविदास जी 15वीं सदी के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि तथा अध्यात्मिक विभूति थे। उन्होंने कहा कि संत रविदास आध्यात्मिक, प्रबुद्ध व महान सामाजिक सुधारक के रुप में जाने जाते हैं। संत रविदास जी का मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा का मतलब शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरुरत है ना कि किसी पवित्र नदी में नहाने से, अगर हमारी आत्मा और हृदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र हंै। आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हुए संत रविदास ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने  कहा कि संत गुरू रविदास जी ने उस समय सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन सदाचार, सादगी और कर्मयोग का संदेश देता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि हम सब संत रविदास जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सद्भाव एवं भाईचारे को और मजबूत बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि संत रविदास सरीखे महान संतों के दिखाए मार्ग पर आगे बढऩा है तभी समाज में आपसी सौहार्द व उन्नति की राह प्रशस्त होगी।
 

अंत्यादेय की भावना से कार्य कर रही है सरकार :
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र मोड के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को कवर करते हुए उन्हें योजनाओं से लाभांवित करने की सार्थक पहल की है जोकि पूरे देश के लिए अनुकरणीय कदम है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अंत्योदय मेलों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं से जोडऩे का काम किया गया है।
 

प्रतिभागियों को किया सम्मानित :
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से संत रविदास जी की 645वीं जयंती पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के प्रतिभागी बच्चों को मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने सम्मानित किया। डा.बनवारी लाल ने भाषण स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रावमावि एन.आर.पी.बांस की 11वीं कक्षा की छात्रा बिंदू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राकवमावि रेवाड़ी की नौंवी कक्षा की छात्रा वर्षा तथा रावमावि बीकानेर की दसवीं कक्षा की छात्रा साक्षी को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया। वहीं कार्यक्रम में स्वागत गीत सहित संत रविदास कजी के जीवन वृतांत से जुड़े पहलुओं पर संबोधन देने पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यातिथि व अन्य विशिष्टï अतिथिगण को जिला प्रशासन के अधिकारीगण द्वारा स्मृति चिह्नï भेंटकर अभिनंदन किया गया।
 

संगीतकार बप्पी लहरी को दी श्रद्धांजलि :
सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों से हुई बातचीत में अपने गीतों से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोडऩे वाले, प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि संगीत विधा में ऐसे संगीतकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका दुनिया से जाना बेहद दुखदाई है। उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रभु उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
 

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मा.हुकम चंद, नगरपरिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा महामंत्री ईश्वर चनेजा व संत रविदास सभा प्रतिनिधि हंसराज चौधरी सहित प्रशासन की ओर से एडीसी जयदीप कुमार, सीईओ जिला परिषद रविंद्र यादव, एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया, डीडीपीओ एच.पी.बंसल,तहसीलदार प्रदीप देशवाल, जिला कल्याण अधिकारी जगदेव सिंह, डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ कपिल पूनिया, डीपीसी वीरेंद्र नारा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, ईओ नगरपरिषद अभे सिंह, एपीओ अर्जुन गुप्ता व प्रवक्ता सत्यवीर नाहडिय़ा के साथ अन्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे।