दुष्कर्म पीड़ित महिला से ACP ने की शारीरिक संबंध बनाने मांग, किया गया निलंबित
राजस्थान सरकार ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई के लिए पीड़िता से कथित तौर पर संबंध बनाने की मांग करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को कहा कि यह मामला दुर्लभ है और इससे न केवल पुलिस की छवि धूमिल हो रही है बल्कि राजस्थान सरकार और पूरे तंत्र पर दाग लग रहा है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध की जांच के लिए गठित स्पेशल टीम में शामिल एसीपी कैलाश बोहरा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पुलिस अधिकारी ने पहले तो पीड़िता से पैसे मांगे।
पीड़िता ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो उसे संबंध बनाने को कहा।
धारीवाल ने कहा बोहरा को फिलहाल निलंबित किया गया है, लेकिन उसकी नौकरी खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आपको बता दें कि कैलाश बोहरा महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट (Women’s Atrocities Research Unit) में तैनात था। पीड़िता का दुष्कर्म सहित तीन प्रकरण की जांच एसीपी कैलाश बोहरा कर रहा था। जांच को सही करने और पीड़िता को सहयोग देने के लिए आरोपी कैलाश ने अस्मत मांगी। जैसे ही पीड़िता ने एसीबी टीम को इसकी सूचना दी।
रविवार को एसीबी टीम ने रंगे हाथों एसीपी कैलाश बोहरा को दबोच लिया था। जांच में सामने आया है कि कई बार ऑफिस बंद होने के बाद भी आरोपी पीड़िता को लेट तक ऑफिस बुलाता था।