17 वर्षों के बाद एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

2004 में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी गिरफ्तार
बेरी गांव मलिकपुर में वर्ष 2004 में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। वांछित आरोपी को थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी छूछकवास सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की एक पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी से कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी उप निरीक्षक सुंदर पाल ने बताया कि 17 मार्च 2004 को आपसी विवाद को लेकर गांव मलिकपुर में एक व्यक्ति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। उपरोक्त वारदात के संबंध में 17 मार्च 2004 को थाना बेरी में आरोपियों के खिलाफ हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। वारदात के पश्चात उपरोक्त आरोपी मौका से फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि एसपी झज्जर वसीम अकरम द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के दिशा निर्देश किए गए थे। सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक पुलिस टीम ने पिछले 17 वर्षों से हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। हत्या के उपरोक्त मामले में झज्जर की दुलीना में जेल में बंद आरोपी सुरेश पुत्र छाजू राम निवासी गांव मलिकपुर जिला झज्जर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।