Liger Box Office Collection: विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' ने ली बंपर ओपनिंग, दर्शकों से मिले नेगेटिव रिव्यू , फिर भी छप्परफाड़ कमाई
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'लाइगर (Liger Box Office Collection)' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। पहले दिन की कमाई के मामले में लाइगर ने रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा को पीछे छोड़ दिया है।
Aug 26, 2022, 12:16 IST

Liger Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने बॅालीवुड में डेब्यू किया है तो वहीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने तेलुगू सिनेमा में एंट्री मारी है। बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो 'लाइगर (Liger Box Office Collection)' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। पहले दिन की कमाई के मामले में लाइगर ने रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा को पीछे छोड़ दिया है।
उम्मीदों पर खरी नही उतर पाई फिल्म
जिस तरह से पुरी जगन्नाथ की निर्देशित फिल्म 'लाइगर' का देशभर में से प्रमोशन किया गया था। जिससे एडवांस बुकिंग तो बड़ी संख्या में हुई थी। लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर यह फिल्म खरी नहीं उतर पाई। पहले ही दिन से ट्विटर पर दर्शकों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू से भर दिया है। इस नेगेटिव रिव्यू का असर उसके दोपहर के बाद के शोज में देखने को मिला।
#Liger 1st Day Total WW Collectionshttps://t.co/FWMFxVumBC
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) August 26, 2022
Below-par! pic.twitter.com/oHaNmBwHPR
दूसरी भाषाओं में कम रहा कलेक्शन
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की इस फिल्म ने अपने पहले दिन कुल 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन इसमें अधिकतम कमाई साउथ भाषी क्षेत्रों से हुई है, हिंदी सहित दूसरी अन्य भाषा में फिल्म पिछड़ गई। फिल्म ने तेलुगु क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की कमाई की, तो वहीं हिंदी भाषी क्षेत्रों में यह फिल्म महज 5 करोड़ रुपये की है कमाई कर पाई।
ये हैं फिल्म के स्टार
बता दें कि यह फिल्म अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन का इंडियन सिनेमा में यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट की है। फिल्म में राम्या कृष्णन,लाइगर (विजय देवरकोंडा) की मां के रोल में नजर आ रही है। मूवी के ट्रेलर में पर्दे के पीछे से पूरी कहानी का व्याखान भी उन्ही से कराया गया है। वो अपने लाइगर नाम क्यों है यह बेहतरीन डायलॉग से बताती हैं, जो लोगों के दिलों में घर कर रहा है।